कोलकाता: पश्चिम बंगाल में न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय हाल ही में भ्रष्टाचार और तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ लगातार हमले के कारण लगातार सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. जस्टिस गंगोपाध्याय कोर्ट रूम के अंदर मामले पर टिप्पणी कर रहे थे और साथ ही कोर्ट रूम के बाहर मीडिया में प्रतिक्रिया दे रहे थे.
जस्टिस गंगोपाध्याय के जुबानी हमले से नाराज अभिषेक बनर्जी राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं. अभिषेक पहले ही न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख कर चुके हैं और शीर्ष अदालत से न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा को पीठ से हटाने का अनुरोध भी कर चुके हैं. तृणमूल सांसद ने मांग की कि एक विशिष्ट पीठ का गठन किया जाना चाहिए.
उन्होंने अपील की है कि यदि आवश्यक हो तो भर्ती संबंधी सभी मामलों की सुनवाई वहीं की जानी चाहिए. दरअसल, जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय जिस तरह से कोर्ट के बाहर अभिषेक पर टिप्पणी कर रहे हैं, उससे नेता को शर्मसार होना पड़ा है. इसलिए उन्होंने अनुरोध किया कि जज के खिलाफ कार्रवाई की जाये. हाल के दिनों में न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने अदालत के बाहर लंबित मामलों पर बार-बार टिप्पणी की है.