दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता को नोटिस जारी करने पर टीएमसी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल - ममता बनर्जी को नोटिस

तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी को नोटिस जारी करने को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. साथ ही चुनाव आयोग पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. टीएमसी प्रवक्ता महुआ मोइत्रा ने कहा कि चुनाव आयोग भेदभाव करना बंद करे.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

By

Published : Apr 8, 2021, 4:45 AM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नोटिस जारी करने को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए सवाल किया कि भाजपा के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर अब तक क्या कदम उठाए गए हैं. तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता महुआ मोइत्रा ने कहा कि चुनाव आयोग भेदभाव करना बंद करे.

मोइत्रा ने ट्वीट किया, भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने ममता दीदी को नोटिस जारी किया. तृणमूल कांग्रेस की शिकायतों पर क्या हुआ. भाजपा उम्मीदवार द्वारा नकदी बांटने के वीडियो सबूत भी हैं. भाजपा की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए कैश कूपन भी बांटे गए.

बता दें कि भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने हुगली में प्रचार के दौरान सांप्रदायिक आधार पर वोटरों से कथित तौर पर अपील करने को लेकर ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया है और 48 घंटे के भीतर नोटिस पर जवाब देने को कहा है.

चुनाव आयोग ने कहा है कि उनका भाषण जन प्रतिनिधित्व कानून और आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करता है.

भाजपा अपने एजेंडे के अनुरूप इतिहास को बदलना चाहती है: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भगवा पार्टी अपने एजेंडे के अनुरूप कई स्थानों के इतिहास को बदलना चाहती है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भाजपा अधिनायकवादी शासन लागू करेगी, जिसमें वह तय करेगी कि लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या पहनना चाहिए.

यह भी पढ़ें- भाजपा की शिकायत पर ममता को चुनाव आयोग का नोटिस

बनर्जी ने एक चुनावी सभा में कहा कि भाजपा ने कई स्टेशनों के नाम बदल दिए. क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर कर दिया. वह दिन दूर नहीं जब वे आपका और हमारा नाम भी बदल देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details