कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नोटिस जारी करने को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए सवाल किया कि भाजपा के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर अब तक क्या कदम उठाए गए हैं. तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता महुआ मोइत्रा ने कहा कि चुनाव आयोग भेदभाव करना बंद करे.
मोइत्रा ने ट्वीट किया, भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने ममता दीदी को नोटिस जारी किया. तृणमूल कांग्रेस की शिकायतों पर क्या हुआ. भाजपा उम्मीदवार द्वारा नकदी बांटने के वीडियो सबूत भी हैं. भाजपा की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए कैश कूपन भी बांटे गए.
बता दें कि भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने हुगली में प्रचार के दौरान सांप्रदायिक आधार पर वोटरों से कथित तौर पर अपील करने को लेकर ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया है और 48 घंटे के भीतर नोटिस पर जवाब देने को कहा है.