पणजी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) की गोवा इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को दावा कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress- TMC) गोवा में वही चीज कर रही है, जो भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) ने पश्चिम बंगाल में किया था. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो के कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद राव का यह बयान आया है.
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. फालेयरो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बुधवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. राव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बिल्कुल वही चीज कर रही है, जो भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ किया था.
उल्लेखनीय है कि टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल फरवरी में होने वाला गोवा विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
राव ने कहा कि तृणमूल का अर्थ है-जमीनी स्तर. ममता ने जमीनी स्तर पर काम किया है, लेकिन यहां (गोवा में) जमीनी स्तर पर काम कहां है? चार्टर्ड विमान में गोवा आना, लोगों से कहना कि यदि आप हमारी पार्टी में शामिल होंगे, तो हम आपके चुनाव के लिए धन मुहैया कराएंगे...यह भाजपा की रणनीति लगती है.
पढ़ें :गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजि़न्हो फालेयरो 29 सितंबर को होंगे तृणमूल काग्रेस में शामिल : सूत्र