दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रयागराज हत्याकांड को लेकर TMC प्रतिनिधिमंडल आज NHRC से मिलेगा - TMc to meet nhrc on prayagraj murder case

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का तीन सदस्यीय दल आज प्रयागराज मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मिलेगा. बता दें कि प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश उनके घर से बरामद हुई थी.

प्रयागराज हत्याकांड
प्रयागराज हत्याकांड

By

Published : Apr 29, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का तीन सदस्य आज प्रयागराज मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मिलेगा. बता दें कि प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश उनके घर से बरामद हुई थी. टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल में डोला सेन, ललितेश त्रिपाठी और साकेत गोखले शामिल हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि 23 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के थरवई क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक दो साल के बच्चे समेत एक परिवार के पांच लोग अपने घर के अंदर मृत पाए गए.

उनमें एक पुरुष, तीन महिला और एक नाबालिग लड़की समेत पांच शव उनके घर के आंगन में पाए गए. अपराध के बाद उनके घर में आग लगा दी गई थी. पुलिस को आशंका है कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.घटना का पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने घर से धुंआ निकलते देखा और इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी. मृतकों की पहचान राज कुमार (55), कुसुम देवी (50), मनीषा कुमारी (25), सविता (30) और मीनाक्षी (2) के रूप में हुई है.टीएमसी की पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भी रविवार को प्रयागराज का दौरा किया था.

Last Updated : Apr 29, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details