नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का तीन सदस्य आज प्रयागराज मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मिलेगा. बता दें कि प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश उनके घर से बरामद हुई थी. टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल में डोला सेन, ललितेश त्रिपाठी और साकेत गोखले शामिल हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि 23 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के थरवई क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक दो साल के बच्चे समेत एक परिवार के पांच लोग अपने घर के अंदर मृत पाए गए.
उनमें एक पुरुष, तीन महिला और एक नाबालिग लड़की समेत पांच शव उनके घर के आंगन में पाए गए. अपराध के बाद उनके घर में आग लगा दी गई थी. पुलिस को आशंका है कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.घटना का पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने घर से धुंआ निकलते देखा और इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी. मृतकों की पहचान राज कुमार (55), कुसुम देवी (50), मनीषा कुमारी (25), सविता (30) और मीनाक्षी (2) के रूप में हुई है.टीएमसी की पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भी रविवार को प्रयागराज का दौरा किया था.