नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव काे लेकर राज्य में उबाल जारी है. आराेप-प्रत्याराेप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार दोपहर दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा.
दिल्ली में निर्वाचन आयोग से आज मिलेगा टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल - TMC delegation to meet Election Commission
आज टीएमसी सांसदाें का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग के अधिकारियाें से मुलाकात करेगा. आयाेग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काे सोमवार को 24 घंटों के लिए चुनाव प्रचार करने पर राेका था. यह मुलाकात उसी संदर्भ में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :बीजेपी उम्मीदवार की अभद्र टिप्पणी, चार नहीं आठ को मारनी चाहिए थी गोली
पार्टी सूत्राें ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ' ब्रायन, कल्याण बनर्जी, प्रतिमा मंडल और शांतनु सेन शामिल हैं. सांसदों के दोपहर 3.30 बजे निर्वाचन आयोग पहुंचने की खबर है.
निर्वाचन आयोग ने टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोमवार को 24 घंटों के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक दिया था जिसके बाद यह मुलाकात होगी. बनर्जी चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ मंगलवार को 3.30 घंटे तक धरने पर बैठी थीं.
निर्वाचन आयाेग के फैसले के बाद टीएमसी ने आयाेग पर 'भाजपा की शाखा' की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयाेग के फैसले से निरंकुशता की बू आती है.