नई दिल्ली :तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलने पहुंचा. टीएमसी के इस सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पश्चिम बंगाल सरकार के 4 मंत्री, 2 विधायक और सांसद दीपक अधिकारी मौजूद रहे. जिन्होंने जल शक्ति मंत्री के समक्ष 8 सूत्री मांगें रखीं.
बैठक के बाद दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भाखड़ा मास्टर डैम, दामोदर पराकर बेसिन से पानी छोड़ने के कारण बाढ़ की समस्या पर चर्चा की गई. इसके अलावा उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा आदि क्षेत्र बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं.
मालदा और मुर्शिदाबाद में नदियां उफान पर हैं. भागीरथ- हुगली नदी में कटाव के कारण आठ जिलों में समस्या है. जो कि फरक्का से शुरू होकर नबिया, उत्तर 26 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दक्षिण 26 परगना में व्यापक असर देखा जा सकता है.
तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने बताया कि बाढ़ के कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. इन समस्याओं के लिए तृणमूल सरकार के मंत्री, विधायकों और सांसदों ने एक प्रोजेक्ट भी केंद्रीय मंत्री को सौंपा है. इसके क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मांगी है.