दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'TMC की संस्कृति शोरगुल करने और संसद में प्रतियां फाड़ने की है' - Union Minister Ashwini Vaishnav

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उनके बयान की प्रति छीनने और उन्हें फाड़ने की कड़ी आलोचना की.

नड्डा
नड्डा

By

Published : Jul 22, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President JP Nadda) ने राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) से टीएमसी सदस्यों द्वारा उनके बयान की प्रति छीनने और उन्हें फाड़ने की कड़ी आलोचना की. इसके साथ ही कहा कि उनका आचरण लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ और निंदनीय है.

उन्होंने ट्वीट किया, संसद की गरिमा के खिलाफ काम करने का टीएमसी का लंबा इतिहास रहा है. शोरगुल करना, पत्रों को फाड़ना उनकी संस्कृति है. भाजपा इसका कड़ा विरोध करती है.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद ने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव से राज्यसभा में उनके बयान की प्रति छीन ली और उन्हें फाड़ दिया. उस वक्त मंत्री इजराइली स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर कथित जासूसी के बारे में बयान देने वाले थे.

नड्डा ने विपक्षी दल पर संसद को बाधित कर अपना राजनीतिक अस्तित्व 'बचाने' और देश के विकास में बाधा डालने के आरोप लगाए.

उन्होंने ट्वीट किया, भारतीय संसद लोकतंत्र का महामंदिर है, जिसका हर पल देश के लोगों की सेवा और विकास के लिए समर्पित है, लेकिन विपक्ष संसद के कामकाज को बाधित कर देश के विकास की यात्रा में बाधा डाल रहा है ताकि उसका राजनीतिक अस्तित्व बचा रहे. यह लोकतंत्र का अपमान है.

संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी विवाद और मूल्य वृद्धि सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के लगातार हंगामे के कारण कामकाज बहुत कम हो पा रहा है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details