दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह के बयान पर टीएमसी का उपहास, 'तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल में ना चोलबे'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा शासित राज्यों में पिछड़े समुदायों पर हो रहे अत्याचारों से ध्यान हटाने के लिए अमित शाह ने मटुआ परिवार का दौरा किया.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 6, 2020, 6:10 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर उनकी 'तुष्टिकरण की टिप्पणी' को लेकर हमला बोला और कहा कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है.

टीएमसी ने अमित शाह द्वारा कोलकाता के गौरानगर में मतुआ परिवार के घर पर भोजन करने को लेकर उनका मजाक उड़ाया और कहा कि भगवा पार्टी द्वारा शासित राज्यों में पिछड़े समुदायों पर हो रहे अत्याचारों से ध्यान हटाने के लिए शाह शरणार्थी समुदाय के यहां पहुंचे.

बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने न्यू टाउन में भाजपा कार्यकर्ता (मतुआ समुदाय के घर) में दोपहर का भोजन किया. शाह ने भाजपा कार्यकर्ता नबीन विश्वास के यहां भोजन किया. उन्होंने लंच में चावल, मूंग दाल, रोटी, चोले की दाल और पनीर खाया.

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के खोए गौरव को वापस लाने की आवश्यकता है और राज्य में तुष्टिकरण की मौजूदा राजनीति ने राष्ट्र की आध्यात्मिक चेतना को बनाए रखने की अपनी सदियों पुरानी परंपरा को चोट पहुंचाई है.

पढे़ं - पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन शाह ने भाजपा कार्यकर्ता के घर किया भोजन

शाह ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की गौरवशाली परंपरा को तुष्टिकरण की राजनीति ने क्षति पहुंचाई है. मैं बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि वे जागें और राज्य की गरिमा को वापस लाने की जिम्मेदारी निभाएं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details