दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : टीएमसी के नेता जावेद ने चुनाव आयोग को बताया भाजपा सरकार का दलाल - तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जावेद अहमद खान ने चुनाव आयोग और सेंट्रल फोर्स को भाजपा सरकार का दलाल बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साथ जनता जनार्दन नहीं है. जिसकी वजह से वे समझ चुके हैं कि अब जनता के वोटों से उनकी जीत नामुमकिन है. इसलिए चुनाव आयोग और सेंट्रल फोर्स को उन्होंने अपना बैकअप बनाया हुआ है.

टीएमसी उम्मीदवार जावेद अहमद खान
टीएमसी उम्मीदवार जावेद अहमद खान

By

Published : Apr 8, 2021, 6:49 PM IST

कोलकाता : चुनाव आयोग और सेंट्रल फोर्स यहां पर भाजपा सरकार के दलाल बने बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई काम नहीं किया और यहां वोट मांगने चले आए. ऐसे में चुनाव आयोग और सेंट्रल फोर्स उनके बैकअप बने हुए हैं. उन्हीं के भरोसे आज वे जीतने के प्रति आशान्वित हैं.

ये बातें पश्चिम बंगाल के कस्बा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके जावेद अहमद खान ने कही.

पढ़ेंःबंगाल के लोगों को धमकाकर कोई भी कभी सफल नहीं हुआ : जया बच्चन

उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. तृणमूल नेता ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस पार्टी के साथ जनता जनार्दन नहीं है. जिसकी वजह से आज वह जगह-जगह सभा नहीं कर पा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा का दो बार सभा रद्द होना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सभा आयोजित नहीं हो पाना, इसका सबूत है. भाजपा समझ चुकी है कि अब वे जनता के वोटों से नहीं जीत सकते हैं.

जावेद अहमद खान ने भाजपा पर साधा निशाना.

उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह एक कर्मचारी महीने के अंत में अपनी मजदूरी लेता है. इसी तरह हमने अपने कार्यकाल में जो भी काम किया है, उसके बदले में वह जनता से बतौर मजदूरी वोट मांग रहे हैं. जिससे हम आगे भी उनके लिए काम करते रहें.

यह भी पढ़ेंःतृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने ईसी से की केंद्रीय बलों के 'पक्षपाती रवैये' की शिकायत

बता दें कि यहां विधानसभा चुनाव का चौथा चरण 10 अप्रैल को होगा. चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details