कांथी (पश्चिम बंगाल) :पूर्वी मिदनापुर के भूपतिनगर में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसको लेकर नंदीग्राम के भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. भूपतिनगर के माधाखली बस स्टैंड इलाके में यह घटना होने के बाद वहां पर आरएएफ को तैनात कर दिया गया है.
बताया जाता है कि शुभेंदु अधिकारी को कार्यक्रम शुरू करना था लेकिन उनके क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही विवाद शुरू हो गया. बाद में मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अधिकारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके घरों से भगा दिया है.