नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने क्रिकेटर व पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी का गोवा प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कीर्ति आजाद को टीएमसी द्वारा तत्काल प्रभाव से गोवा इकाई का राज्य प्रभारी नियुक्त किया जाता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा में लोकसभा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को तत्काल प्रभाव से गोवा का राज्य अध्यक्ष नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है. हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. (kirti azad as state in charge of goa).
दरअसल हाल में गोवा टीएमसी प्रमुख किरण कंडोलकर की पत्नी कविता ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने हाल ही में टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद ही टीएमसी ने गोवा राज्य समिति का तुरंत पुनर्गठन करने का ऐलान किया था.