कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की चार विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. ममता बनर्जी ने शांतिपुर से ब्रजकिशोर गोस्वामी, दिनहाटा से उदयन गुहा, गोसाबा से सुब्रत मंडल व खरदाहा से शोभनदेव चट्टोपाध्याय के नाम की घोषणा की है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में शोभनदेव चट्टोपाध्याय भवानीपुर सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन ममता बनर्जी के लिए उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. रविवार को घोषित किए गए उपचुनाव के नतीजों में टीएमसी अध्यक्ष ने भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,835 मतों के अंतर से हराया. ममता को कुल 85,263 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 26,428 वोट मिले.