दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल विस उपचुनाव : ममता ने चार सीटों के लिए प्रत्याशियों का किया एलान - by-elections in four constituencies

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य की चार विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों एलान किया है.

टीएमसी
टीएमसी

By

Published : Oct 3, 2021, 8:40 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की चार विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. ममता बनर्जी ने शांतिपुर से ब्रजकिशोर गोस्वामी, दिनहाटा से उदयन गुहा, गोसाबा से सुब्रत मंडल व खरदाहा से शोभनदेव चट्टोपाध्याय के नाम की घोषणा की है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में शोभनदेव चट्टोपाध्याय भवानीपुर सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन ममता बनर्जी के लिए उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. रविवार को घोषित किए गए उपचुनाव के नतीजों में टीएमसी अध्यक्ष ने भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,835 मतों के अंतर से हराया. ममता को कुल 85,263 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 26,428 वोट मिले.

यह भी पढ़ें- एलान: तीन लोस और 30 विस सीटों पर 30 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव

जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भवानीपुर के लोगों की ऋणी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे रिकॉर्ड अंतर से जीतने में मदद की. सबसे दिलचस्प बात यह है कि हम किसी भी वार्ड में नहीं हारे. भवानीपुर में मतदान हमेशा कम रहा है और बारिश भी हुई थी. इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में बाहर आए और हमें वोट दिया.

यह भी पढ़ें- बंगाल उपचुनाव : टीएमसी के जश्न पर EC सख्त, जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details