फर्रुखाबाद : तहसील अमृतपुर के गांव तीस राम की मढैया की जिला मुख्लालय से दूरी 20 किमी से ज्यादा नहीं होगी. इस गांव की बदहाली का आलम यह है कि दस से ज्यादा गर्भवती महिलाएं अपने मायके जा चुकी हैं. गांव के लड़कों की शादी करने में भी परेशानी आ रही है. वजह, गांव की सड़क. जिसके अब सिर्फ निशान ही बचे हैं.
हर साल तबाही मचाती है बाढ़:यहां बाढ़ ने सभी के जीवन पर प्रतिकूल असर डाला है. बीते दो महीने में बाढ़ की चपेट में सैकड़ों गांव आए. मकान, सड़क सभी राम गंगा और गंगा की चपेट में आए. बड़ी समस्या टूटी सड़कों की है. यदि कोई मरीज अस्पताल जाना चाहे तो नहीं जा सकता.
बह गईं सड़कें, अस्पताल जाना भी मुश्किल :गांव की महिलाएं राम कांति,आरती और कुसमा बताती हैं कि गंगा गांव से करीब आधा किलोमीटर ही दूर हैं. बाढ़ में सड़क टूटकर बह गई. बिजली के पोल टूट गए. बच्चे, बुजुर्ग, जवान जब बीमार जब होते हैं तो उनको अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है.
गर्भवती महिलाओं ने गांव छोड़ा :गांव की जनसंख्या करीब 600 है.जिसमें 300 महिलाएं होंगी. बताया कि करीब 10 गर्भवती महिलाएं सड़क और बिजली न होने से अपने मायके चली गई हैं. व्यवस्थाएं सही होंगी तभी वे लौटेंगी. ऐसे ही जल भराव होने के बाद दवा का छिड़काव भी नहीं कराया गया.जिसमें गांव में बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं.