तिरुपति :आंध्र प्रदेश के रूया अस्पताल के पास से 23 जून को बरामद एक महिला के शव के मामले में पुलिस ने अहम खुलासे किए हैं. महिला की पहचान आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रामसमुद्र की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर भुवनेश्वरी के रूप में हुई है. उनकी शादी हैदराबाद के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीकांत रेड्डी से हुई थी. भुवनेश्वरी तीन महीने पहले घर से काम करने का मौका मिलने के बाद अपने पति के साथ तिरुपति आई थी.
श्रीकांत रेड्डी ने विवाहेतर संबंध के संदेह में भुवनेश्वरी की हत्या कर दी. अपराध छिपाने के लिए, रेड्डी ने अपने परिवार को बताया कि भुवनेश्वरी की कोविड -19 से मृत्यु हो गई थी और उसका अंतिम संस्कार अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया गया था.
भुवनेश्वरी का एक करीबी रिश्तेदार पुलिस अधिकारी है. जिसे श्रीकांत पर शक हुआ और उसने जांच करनी शुरू की तो श्रीकांत रेड्डी की क्रूरता सामने आई.
सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल