तिरुपति:आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर अपने करोड़ों के चढ़ावे के लिए जाना जाता है और यह दुनिया का सबसे अमीर मंदिर है. हाल ही में मंदिर प्रशासन ने दावा किया है कि पिछले दो सालों में मंदिर को करीब 1,500 करोड़ का दान मिला है. साथ ही यह भी बताया गया कि कोरोना काल के दौरान तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट को यहां आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने ऐसे कदम उठाए हैं जिससे कि ऐसी स्थितियों में मंदिर का प्रबंधन मजबूत बना रहे.
हाल ही में ट्रस्ट ने 13 गेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया था जिसके बाद विभिन्न श्रद्धालुओं ने 90 करोड़ रुपये दान किए जिसमें एक व्यक्ति ने अकेले ही 12 करोड़ रुपये दान किए. इसके बाद आने वाले दिनों में ट्रस्ट द्वारा 9 और गेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण की बात भी कही गई. इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा नवी मुंबई में भी मंदिर बनवाया जा रहा है, जिसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने 10 एकड़ जमीन दी है. इसकी कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं, रेमंड कंपनी के एमडी गौतम सिंघानिया ने मंदिर बनवाने के लिए 60 रुपये दान किए. इसके साथ ही रिलाएंस इंडस्ट्रीज ने भी मंदिर के गलीगोपुरम के ऊपर जस्ती चादरें लगवाने के लिए 25 करोड़ रुपये दान किए.