चित्तुर : आंध्र प्रदेश के तिरुमला-तिरुपति स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में श्रीवारी ब्रह्मोत्सवम (Srivari Brahmaotsav in Tirumala Tirupati Andhra Pradesh) का आयोजन धूमधाम से होने वाला है. इस वार्षिक आयोजन में मंदिर कमेटी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की ओर से श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति (TTD re-launched Srivari Darshan) दी गई है.
खासतौर पर बुजुर्गों, दिव्यांग और कालानुक्रमिक रूप से बीमार भक्तों को भगवान के दर्शन का मौका (Srivari darshans for the elderly, the disabled and the chronically ill devotees) मिलेगा. जल्द ही इस श्रेणी के श्रद्धालुओं के लिए विशेष टोकन जारी कराये जाएंगे. यह जानकारी TTD की ओर से दी गई है. जानकारी के अनुसार, कोविड महामारी के कारण मार्च 2020 से तिरुमला में बुजुर्गों, दिव्यांग और कालानुक्रमिक रूप से बीमार भक्तों के प्रवेश पर रोक लगायी गई थी. लेकिन अब ये श्रद्धालु भी भगवान के दर्शन कर सकते हैं.