प्रयागराजःडिजिटल इंडिया अभियान से अब तीर्थराज प्रयाग के तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज भी जुड़ रहा है. तीर्थ पुरोहितों ने अब अपने यजमानों की वंशावली को डिजिटलीकरण करने की शुरुआत की है. वंशावली को ऑनलाइन करने के लिए तीर्थ पुरोहितों ने 'कुलवृक्ष' वेबसाइट और मोबाइल एप लांच किया है. कई पीढ़ियों की जानकारी एक जगह उपलब्ध कराने के लिए तीर्थ पुरोहितों ने www.kulvriksh.org की शुरुआती है.
धर्म आस्था की नगरी संगम नगरी प्रयागराज में लोग अपने पूर्वजों का श्राद्ध और उनके क्रिया कर्म के लिए आते हैं. अब तक तीर्थ पुरोहित इनके वंशावली को पारंपरिक तरीके से दर्ज करके रखते हैं. जहां इन अहम दस्तावेजों के काफी पुराने होने पर उन्हें दोबारा उसे लिखवाना पड़ता था. इसके साथ ही कई बार इन दस्तावेजों के नष्ट होने का भी खतरा बना रहता था. ऐसे में वंशावली के डिजिटल होने से नष्ट होने का कोई खतरा नहीं रहेगा.
वंशावलियों के डिजिटल होने से कई पीढ़ियों की जानकारी भी एक क्लिक पर मिलेगी. इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों को भी अपने परंपरागत मोटी मोटी पोथियां और बही खातों के रखरखाव से छुटकारा मिलेगा. इससे जहां पुरोहितों को बही खातों के लेखन की पुरानी परंपरा से निजात मिलेगी, वहीं एक क्लिक पर विदेशों में बैठे यजमानों को भी अपनी वंशावली के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी. कुलवृक्ष की ओर से वेबसाइट www.kulvriksh.org और मोबाइल एप्लीकेशन कूलवृझ तैयार किया गया है.
कुलवृक्ष मोबाइल एप से तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडे और दीपू मिश्रा जुड़ चुके हैं, जो कि अपने यजमानों की वंशावली को डिजिटल करने का काम कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्रा के मुताबिक प्रयागराज में अयोध्या के राजा दशरथ और उनके सुपुत्र भगवान श्री राम की वंशावली यहां के तीर्थ पुरोहितों के पास मौजूद है. वहीं देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के खानदान की यहां पर वंशावली है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और स्वामी करपात्री महाराज की वंशावली भी तीर्थ पुरोहितों के पास मौजूद है.