दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान से पहले फटा टायर, सभी यात्री सुरक्षित - विमान का टायर फटा

Chennai airport- अंतरराष्ट्रीय विमान का गुरुवार को चेन्नई में टायर फट गया. बता दें कि विमान मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन इससे कुछ वक्त पहले ही विमान का पिछला टायर फट गया. पढ़ें पूरी खबर...

Airport (File Photo)
हवाई अड्डा (फाइल फोटो)

By PTI

Published : Jan 18, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 2:27 PM IST

चेन्नई:कुआलालंपुर जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय विमान का गुरुवार को चेन्नई में टायर फट गया. हालांकि इसमें सवार सभी 130 यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें विमान से सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया. इस बात की जानकारी हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि विमान मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन उस से कुछ वक्त पहले ही विमान का पिछला टायर फट गया. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद सभी यात्रियों को उतारा गया और उन्हें शहर के होटलों में ठहराया गया. अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि विमान शुक्रवार सुबह उड़ान भरेगा. आगे उन्होंने कहा कि घटना के कारण उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ.

इन दिनों एयरलाइनों को लेकर कई खबर आय दिन सामने आ रही है. भारतीय यात्रियों के लिए, घरेलू एयरलाइनों पर यात्रा करना दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की एक चेन बनती दिख रही है. यात्री हवाईअड्डों और एयरोब्रिज पर घंटों तक फंसे रहना और न जाने क्या-क्या का सामना करना पड़ रहा है. अब ताजा मामला चेन्नई एयरपोर्ट से है जहां उड़ान से पहले ही विमान का पिछला टायर फट गया.

इससे एक दिन पहले बुधवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक यात्री ने पूरी यात्रा टॉयलेट में बिताई. बता दें कि एक आदमी मुंबई से बेंगलुरु की फ्लाइट में चढ़ा, जिसके बाद वह हवाई जहाज के उड़ान भरते ही वॉशरूम चला गया. लेकिन टॉयलेट का लॉक खराब होने के चलते यात्री एक घंटे से अधिक समय तक टॉयलेट में ही फंसा रहा. लैंडिंग के बाद यात्री टॉयलेट से बाहर निकला.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 18, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details