दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमण की वजह से उप चुनाव नहीं हो सकते, इसलिए मैंने दिया इस्तीफा: तीरथ सिंह रावत

राज्य के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने इस्तीफे पर बयान देते हुए कहा कि मेरे सामने कानूनी पेंच था, क्योंकि मैं सांसद हूं तो मुझे उपचुनाव लड़कर विधायक बनना जरूरी था. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उपचुनाव नहीं हो सकते. इस वजह से मुझे इस्तीफा देना पड़ा.

Tirath Rawat interview, Modi Cabinet Reshuffle
उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह से बातचीत

By

Published : Jul 9, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 1:14 PM IST

नई दिल्ली: उत्तराखंड में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने सूबे के मुखिया को बदल दिया. राज्य के खटीमा से बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया. वहीं, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि धामी के नेतृत्व में पार्टी बेहतरीन कार्य करेगी.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में पार्टी के अंदरखाने कोई भी सियासत नहीं है और सभी कार्यकर्ता जोश से लबरेज हैं. उन्होंने 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर बयान देते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होगी.

बता दें, शुक्रवार को राज्य मंत्री अजय भट्ट (Minister of State Ajay Bhatt) के आवास पर बधाई देने गए पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने यह बातें कहीं.

ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से राज्य की सियासत पर बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि अजय भट्ट पार्टी के सीनियर लीडर और समर्पित कार्यकर्ता हैं. मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर उनको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. तीरथ सिंह ने कहा कि उनके नेतृत्व में विशेष कार्य होंगे क्योंकि पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है.

इससे इतर उन्होंने 2022 के कई राज्यों के विधानसभा चुनावों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश में भी विधान सभा चुनाव होने हैं. दोनों राज्यो में काफी अंतर है. यूपी की तुलना में उत्तराखंड काफी छोटा राज्य है और यहां से 5 सांसद निर्वा​चित होते हैं. इसके बावजूद पीएम ने उत्तराखंड पर विशेष ध्यान दिया है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सूबे का चहुंमुखी विकास हुआ है और आगे भी होगा. रेलवे, चारधाम मार्ग सहित अन्य आधारभूत विकास कार्यों को किया गया है.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह से बातचीत

वहीं, तीरथ सिंह रावत ने अपने छोटे से कार्यकाल पर विपक्षी दलों के बयानबाजी पर भी बोला. उन्होंने कहा कि ये सारी बातें महज कोरी अफवाह है और जहां तक बात कांग्रेस के आरोपों की है, तो कांग्रेस तो खुद अंर्तकलह से परेशान है. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में ऐसा बहुत कुछ किया है. इसलिए कांग्रेस को जनता नकार चुकी है. जहां तक बात मेरे इस्तीफा देने की है, तो मेरे सामने कानूनी पेंच था, क्योंकि मैं सांसद हूं तो मुझे उपचुनाव लड़कर विधायक बनना जरूरी था. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उपचुनाव नहीं हो सकते. इस वजह से मुझे इस्तीफा देना पड़ा.

ईटीवी भारत संवाददाता के आखिरी प्रश्न का जवाब देते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी. हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री पु​ष्कर सिंह धामी बहुत ही अनुभवी, जुझारू और कर्मठ नेता हैं. यही नहीं राज्य मंत्री अजय भट्ट भी बहुत ही अनुभवी नेता हैं. पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में हम आगे बढ़ेंगे और 2022 में फतह करेंगे.

Last Updated : Jul 10, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details