रायपुर: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त को देशभर में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. छत्तीसगढ़ में भी 50 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य है. अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. तिरंगे की डिमांड बढ़ने के साथ ही इसके दाम में भी इजाफा हुआ है. बढ़ती डिमांड के मद्देनजर इस बार देशभर के डाकघरों में भी तिरंगा बेचा जाएगा. 2 अगस्त से डाकघरों में तिरंगा मिलने लगेगा. इसको लेकर डाक विभाग भी तैयारी में जुटा है.
यह भी पढ़ें:interesting things of tiger : टाइगर के बारे में जाने ये रोचक चीजें
डाकघरों में भी मिलेगा तिरंगा:डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज दिनेश कुमार मिस्त्री ने ईटीवी भारत को बताया, "इस बार हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस बार हमें एक प्रोजेक्ट मिला है. छत्तीसगढ़ के सिलेक्टेड पोस्ट ऑफिस से लोग तिरंगा ले सकते हैं. तिरंगा लेने के लिए लोगों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खुद को रजिस्टर करना होगा. तिरंगा आर्डर करने के बाद यह नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आ जाएगा, जिसके बाद लोगों को घरों तक तिरंगा डिलीवर किया जाएगा."
डाकघर से ऐसे ऑर्डर करें तिरंगा:डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज दिनेश कुमार मिस्त्री ने बताया, "ऑनलाइन माध्यम से लोग डाकघरों से तिरंगा ऑर्डर कर सकते हैं. Indiapost.gov.in वेबसाइट में जाकर लोगों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. इस वेबसाइट में जाकर तिरंगा क्लिक करना है. जिसके बाद पोस्ट ऑफिस का वेब पोर्टल ऑन हो जाएगा. इसके बाद स्टेप बाय स्टेप जिस तरह से क्वेरीज होगी, उसको फुलफिल करेंगे. अभी हमने पर पर्सन 5 तिरंगा ऑर्डर करने की क्वांटिटी रखी है. ऑर्डर करने के बाद अपना एड्रेस डिटेल रजिस्टर करना है. ऑनलाइन पेमेंट करना है. पोस्ट ऑफिस से मिलने वाला तिरंगा मीडियम साइज का होगा और तिरंगे का रेट 25 रुपए रखा गया है. प्रदेश में 10 हेड ऑफिस में तिरंगे के स्टॉक रखे जाएंगे. इसके अलावा सभी पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन माध्यम से तिरंगा लोगों के एड्रेस तक डिलीवर हो जाएगा."