दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में फाड़े गए टीपू सुल्तान के फ्लैक्स, तीन हिरासत में

कर्नाटक में कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले स्वतंत्रता सेनानियों के फ्लैक्स लगवाए थे जिसमें टीपू सुल्तान का भी फ्लैक्स शामिल था. शनिवार रात कुछ लोगों इसे फाड़ दिया जिसके बाद मामला विवाद का रूप लेता नजर आ रहा है.

tipu sultan flex torn karnataka
टीपू सुल्तान फ्लैक्स फाड़ा गया कर्नाटक

By

Published : Aug 14, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 8:08 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक में बेंगलुरु में टीपू सुल्तान का फ्लैक्स फाड़ने का मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केआर सर्किल और हडसन सर्किल पर अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों के साथ टीपू सुल्तान की तस्वीर का भी फ्लैक्स लगवाया था. लेकिन शनिवार रात कुछ लोगों ने गुस्सा दिखाते हुए फ्लैक्स को फाड़ दिया. मामले को लेकर कांग्रेस ने हलासुरु पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुनीत केराहल्ली सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

कर्नाटक में फाड़े गए टीपू सुल्तान के फ्लैक्स

कांग्रेस ने बेंगलुरु के हडसन सर्किल और केआर सर्किल में यह फ्लैक्स आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में लगवाया था. इसपर रोष जताते हुए कुछ लोगों ने फ्लैक्स को फाड़ दिया. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया वायरल होने लगा, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने इसपर नाराजगी जताई. मामले को पुलिस ने आईपीसी धारा 153A (सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालना) और 295A (साम्प्रदायिक दंगे को जानबूझकर भड़काना) के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा की गाड़ी पर हमला

वहीं मामले पर बात करते हुए कांग्रेस नेता मनोहर ने बताया कि टीपू सुल्तान के फ्लैक्स को फाड़ने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है. साथ ही यह भी पता चला है कि कुछ राजनीतिक हस्तियां उनका समर्थन भी कर रही हैं. और तो और भाजपा ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Last Updated : Aug 14, 2022, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details