बेंगलुरु:कर्नाटक में बेंगलुरु में टीपू सुल्तान का फ्लैक्स फाड़ने का मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केआर सर्किल और हडसन सर्किल पर अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों के साथ टीपू सुल्तान की तस्वीर का भी फ्लैक्स लगवाया था. लेकिन शनिवार रात कुछ लोगों ने गुस्सा दिखाते हुए फ्लैक्स को फाड़ दिया. मामले को लेकर कांग्रेस ने हलासुरु पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुनीत केराहल्ली सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
कांग्रेस ने बेंगलुरु के हडसन सर्किल और केआर सर्किल में यह फ्लैक्स आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में लगवाया था. इसपर रोष जताते हुए कुछ लोगों ने फ्लैक्स को फाड़ दिया. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया वायरल होने लगा, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने इसपर नाराजगी जताई. मामले को पुलिस ने आईपीसी धारा 153A (सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालना) और 295A (साम्प्रदायिक दंगे को जानबूझकर भड़काना) के तहत मामला दर्ज किया है.