वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि 1477 में एक ऑस्ट्रियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने शादी के लिए मैरी ऑफ बरगंडी को प्रपोज किया था. इसे ही पहला प्रपोज माना जाता है. इसके बाद ही यह खास दिन चलन में आ गया. कुछ जगहों पर यह भी कहा जाता है कि 1816 में इसी दिन प्रिंसेस चार्लोट ने अपने होने वाले पति को प्रपोज किया था, इसके बाद प्रपोज डे मनाया जाने लगा है. इन दोनों घटनाओं में से जो भी घटना प्रपोज डे की पहल को शुरू करने वाला रहा हो, लेकिन यह एक बेहतरीन मौका देता है, जब आप अपने इश्क का इजहार कर सकते हैं.
प्रपोज डे के दिन हर प्रेमी के मन में एक कंफ्यूजन रहता है कि वह कहां और कैसे प्रपोज करे. तो लीजिए हम आपकी मुश्किल दूर कर देते हैं और कुछ तरीके आपके साथ साझा करते हैं. ये तरीके तब अप्लाई कर सकते हैं जब आप एक दूसरे को जानते हों और एक दूसरे के साथ समय बिताने में कोई ऐतराज न हो.
किसी हरे भरे पार्क या बीच का करें चुनाव
आम तौर पर देखा जाता है कि इश्क के इजहार के लिए एकांत वाली जगह तलाशी जाती है. ऐसे लोगों के लिए हरे भरे पार्क के साथ साथ समुद्र के बीच पर जाकर अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं. अगर आपका पार्टनर आपके साथ ओपेन हैं तो उसके पसंद वाली जगह चुन सकते हैं.
सन सेट भी देता है एक मौका
वेलेंटाइन डे के समय कुछ प्रेमी सूर्यास्त के समय अपने पार्टनर को ऐसे जगह ले जाते हैं, जहां पर सूर्यास्त काफी शानदार दिखता है. वहां पर डूबते हुए सूरज के सामने घुटने पर बैठकर अपने प्यार को प्रपोज करने का एक अच्छा अनुभव देने वाला होता है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से इसे प्लान कर सकते हैं.