धनतेरस 2022 (Dhanteras 2022) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. अबकी बार धनतेरस का त्योहार 22 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को मनाया जाएगा. धनतेरस मनाने को लेकर लोग भगवान धनवंतरी के साथ धन की देवी मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर, यम और भगवान गणेशजी की पूजा की तैयारी अपने अपने हिसाब से कर रहे हैं.
हमारे यहां धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन विधि विधान और कुछ खास बातों का ध्यान रखकर पूजा करने से हमारे घर व व्यापार में कई गुणा बढ़ोत्तरी हो सकती है. वैसे भी धनतेरस पर धन दौलत व आय में 13 गुना की बढ़ोतरी की बातें कही जाती हैं. इसलिए अबकी बार धनतेरस 2022 पर इन बातों का ध्यान जरूर रखें........
- धनतेरस के दिन शाम की पूजा के लिए 13 दीपक घर के अंदर और 13 घर की दहलीज-छत पर रखने की तैयारी करें.
- दीपक जलाने के बाद तिजोरी और कुबेर देव की पूजा करने की कोशिश करें. इससे गरीबी और नकारात्मकता खत्म करने में मदद मिलेगी.
- संभव हो तो चांदी के 13 सिक्के खरीदें और सभी सिक्कों पर केसर-हल्दी से तिलक लगाएं और उसे अपनी तिजोरी, लॉकर व धन इत्यादि रखने वाली जगहों पर रखें.
- धनतेरस के दिन सफेद रंग की वस्तुएं दान करें या किसी जरुरत मंद को दें. इन चीजों में शक्कर, बताशा, खीर, चावल, सफेद कपड़ा शामिल किया जा सकता है. यह माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने की पहल होगी और आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ाएगा.
- धनतेरस के दिन किन्नरों व गरीबों को पैसे या अन्य जरुरी सामानों का दान करें.
- धनतेरस के दिन कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा करें.
- धनतेरस की पूजा में पीली कौड़ी और धनिया के बीज शामिल करें. यह धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी को अर्पित करना जरूरी होता है. इससे धन धान्य में बढ़ोत्तरी होती है.
- धनतेरस के दिन कुबेर यंत्र लाकर घर में पूजा करें और ऐसी जगह रखें जहां से आर्थिक गतिविधियां संचालित होती हैं. इसे तिजोरी व लॉकर में भी रख सकते हैं.
- धनतेरस के दिन अपने घर के मुख्यद्वार पर स्वस्तिक के निशान जरूर बनाएं. स्वस्तिक चिह्न को हमारे धर्म में शुभ माना जाता है.
- धनतेरस के दिन घर और पूजा घर के दरवाजे पर बंदनवार लगाकर सजाएं. इसमें आम और अशोक के पत्ते लगाएं. दरवाजे पर केले तने व पत्ते से भी बंदनवार बना सकते हैं.