दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देवड़ा के इस्तीफे की घोषणा का समय प्रधानमंत्री ने तय किया: कांग्रेस - Timing announcement determined Modi

Congress PM Modi Devra's resignation: मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया गया. कहा गया कि मिलिंद देवरा के इस्तीफे की घोषणा का समय उन्होंने तय किया.

Timing of announcement determined by PM Modi Cong on Milind Deoras resignation
देवरा के इस्तीफे की घोषणा का समय प्रधानमंत्री ने तय किया: कांग्रेस

By PTI

Published : Jan 14, 2024, 11:27 AM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस ने अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू होने से कुछ घंटे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा द्वारा पार्टी से इस्तीफा दिए जाने पर रविवार को आरोप लगाया कि त्यागपत्र की घोषणा का समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तय किया गया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में दावा किया कि गत शुक्रवार को ही उनकी देवरा के साथ फोन पर बातचीत हुई थी और वह पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलना चाहते थे क्योंकि वह अपनी पूर्व की लोकसभा सीट ( दक्षिण मुंबई ) को लेकर चिंतित थे.

दक्षिण मुंबई से फिलहाल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अरविंद सावंत सांसद हैं. रमेश ने आरोप लगाया, 'मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की घोषणा का समय स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तय किया गया है.' रमेश ने कहा, 'देवरा ने शुक्रवार सुबह 8:52 बजे मुझे मैसेज किया और फिर उसी दिन दोपहर 2:47 बजे मैंने जवाब दिया और पूछा कि 'क्या आप पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं?' फिर 2:48 बजे उन्होंने एक संदेश भेजा कि क्या आपसे बात हो सकती है? मैंने उनसे कहा कि आपको कॉल करूंगा और फिर उसी दिन मैंने 3:40 बजे उनसे बात की.'

कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, 'उन्होंने (देवड़ा) मुझसे कहा कि उन्हें चिंता है कि यह सीट (दक्षिण मुंबई) शिवसेना (यूबीटी) की सीट है, वह राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और उन्हें सीट के बारे में बताना चाहते हैं. वह चाहते थे मैं भी इस बारे में राहुल गांधी से बात करूं.' रमेश ने देवरा पर कटाक्ष करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'मैं मुरली देवरा (मिलिंद के दिवंगत पिता) के साथ अपने लंबे वर्षों के जुड़ाव को बड़े ही सुखद तरीके से याद करता हूं. सभी राजनीतिक दलों में उनके करीबी दोस्त थे, लेकिन वह एक धुर कांग्रेसी थे, जो हर मुश्किल परिस्थिति में हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे. तथास्तु!'

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका, मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details