हैदराबाद : कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है. यह तेजी से फैल रहा है. एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या डेढ़ लाख तक को पार कर चुका है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने को कहा है. इसको और अधिक बढ़ावा देने के लिए ही आज से टीका उत्सव मनाया जा रहा है. यह 14 अप्रैल तक चलेगा. इसके तहत वैसे सभी सरकारी और निजी संस्थाओं में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है, जहां पर 100 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं. अभी हम एक दिन में 40 लाख लोगों को टीका देने की क्षमता हासिल कर पाए हैं. इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है.
कार्यालयों या कार्यस्थलों पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए दक्ष लोगों की जरूरत पड़ेगी. उतनी मात्रा में टीका को उपलब्ध करवाना होगा. इस बीच टीके की कमी को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप अलग से लग रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र टीके की कमी को लेकर राजनीति कर रहा है. उनके अनुसार राज्य सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है. हालांकि, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान ने भी टीके की कमी का मुद्दा उठाया है.
टीके के उत्पादन की क्षमता कितनी है, इन आंकड़ों को छिपाया नहीं जा सकता है. इस तरह के संकट में जब पूरे देश को एक होने की जरूरत है, कोई भी संवेदनशील व्यक्ति नहीं चाहेगा कि इस पर राजनीति की जाए.
16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. उस समय 30 करोड़ लोगों के लक्ष्य को लेकर अभियान की शुरुआत की गई थी. पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाना था. उसके बाद बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों को टीका लगाना था. लेकिन अभी उसकी गति काफी धीमी है. नीति आयोग के सदस्य प्रो. वीके पॉल ने करीब 18 दिन पहले कहा था कि अगस्त महीने तक सीरम इंस्टीट्यूट 47 करोड़ डोज और भारत बायोटेक 12 करोड़ डोज का उत्पादन करेगा.