दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भागवत के तीन दिन में सेना बल तैयार के बयान पर सिब्बल का बयान, कहा- अपने शब्दों का रखें मान

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि भागवत तीन दिनों के भीतर एक बल तैयार कर सकते हैं. समय आ गया है कि भागवत अपने शब्दों का मान रखें.

सिब्बल
सिब्बल

By

Published : Oct 17, 2021, 8:34 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि भागवत तीन दिनों के भीतर एक बल तैयार कर सकते हैं. समय आ गया है कि भागवत अपने शब्दों का मान रखें.

सिब्बल ने आज एक ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर उग्रवाद बढ़ रहा है, पुंछ जिले में अब तक 9 सेना के जवान मारे गए हैं. याद रखें मोहन भागवत जी ने फरवरी 2018 में कहा था कि सेना को महीनों लगते हैं, आरएसएस सीमा पर लड़ने के लिए तीन दिनों के भीतर एक बल तैयार कर सकता है. अब समय आ गया है भागवत जी अपने शब्दों को पूरा करें.

बता दें कि फरवरी 2018 में मुजफ्फरपुर की अपनी छह दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन जिला स्कूल के मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख ने यह टिपण्णी की थी.

भागवत ने कहा था कि संघ तीन दिनों के भीतर एक बल तैयार कर सकता हैं, जो सेना 6-7 महीने में करेगी. यह हमारी क्षमता है. अगर देश ऐसी स्थिति का सामना करता है और संविधान अनुमति देता है, तो स्वयंसेवक मोर्चा लेने के लिए तैयार होंगे.

पढ़ें - आतंकवादियों और उनके हमदर्दों से चुन-चुनकर बदला लेंगे : सिन्हा

मोहन भागवत के बयान पर सिब्बल की टिप्पणी श्रीनगर और पुलवामा में अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों द्वारा दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या करने के एक दिन बाद आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details