सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में पाटदेव वाली बाघिन टी-4 ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया. ये लगभग साढ़े पांच माह के शावक बताए जा रहे हैं.
बाघों की संख्या में वृद्धि के मामले में इससे पहले कॉलर वाली बाघिन सबसे आगे रही है, लेकिन अब पांचों शावकों के सामने आने के बाद बाघिन टी-4 पर नजर रखी जा रही है.
पाटदेव वाली बाघिन पी-4 कॉलर वाली बाघिन के बाद सबसे अधिक शावकों को जन्म देने का रिकार्ड बना रही है, जिसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया.
बढ़ रहा कुनबा
पेंच पार्क में इस समय वयस्क बाघ 64 हैं, जबकि करीब 30 शावक हैं. वहीं दूसरी ओर बाघिन लंगड़ी ने एक शावक को जन्म दिया, जो इस समय तीन माह का है.
दो बाघिनों का कुनबा
बाघिन टी-4 बाघिन की बात करें, तो अब तक यह 15 शावकों को जन्म दे चुकी है. 10 साल की इस बाघिन ने पहली और दूसरी बार 3-3, तीसरी और चौथी बार 2-2 और पांचवी बार 5 शावकों को जन्म दिया है. वहीं कॉलर वाली बाघिन के नाम रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसने सबसे ज्यादा शावकों को जन्म दिया है. 16 साल की इस बाघिन ने अब तक 29 शावकों को जन्म दिया है.
इसे भी पढ़ें :उत्तराखंड में बादल फटने के बाद पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग बाधित
आपकाे बता दें कि पेंच पार्क की शान कॉलर वाली बाघिन अपने जीवन का पड़ाव पूरा कर चुकी है. फिलहाल वह जीवित है.