सवाई माधोपुर :रणथंभौर की बाघिन सुल्ताना खासी चर्चाओं में रहती है. बाघिन सुल्ताना यानी T-107 एक बार फिर बुधवार को गश्त कर रहे रेंजर और पर्यटक वाहन के पीछे लपकी. इससे रेंजर और पर्यटक डर (tigress ran behind tourist) गए. घटना की जानकारी मिलते ही रणथंभौर के आला अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से जोन 1 (Ranthambore National Park zone 1 closed) को आगामी आदेशों तक पर्यटन के लिए बंद कर दिया है.
बाघिन सुल्ताना के सामने आने से अटकी पर्यटकों की सांसें. काफी चर्चा में है सुल्ताना
रणथंभौर की बाघिन सुल्ताना जंगल से बाहर आने से लेकर बाघिन पिछले दिनों में चर्चा में रही. वहीं बाघिन लगभग तीन बार पर्यटकों के केंटर के पीछे भाग चुकी है. अक्सर जोन एक में देखी जाने वाली बाघिन सुल्ताना टी-107 नेशनल पार्क में बढ़ते मानवीय दखल से उग्र होने लगी है. यही कारण है कि पूर्व में जोन एक में पर्यटकों के केंटर के पीछे भी यह भाग चुकी है. इस बाघिन के व्यवहार के कारण जोन एक में पर्यटन पर भी रोक लगा दी गई थी. अब एक बार फिर जोन एक में पर्यटन पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें.रिद्धि-सिद्धि का युद्ध देखकर थम जाएंगी सांसें!