पन्ना : पन्ना टाइगर रिजर्व के गहरीघाट रेंज अंतर्गत एक बाघिन की अज्ञात कारणों से मौत हो गई. मृत बाघिन पी-213 (32) चार नन्हें शावकों की मां थी. मृतका के बाएं पैर में कुछ दिनों से सूजन थी. इस कारण वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि पार्क के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉक्टर संजीव गुप्ता द्वारा दो दिन तक बाघिन का इलाज किया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.
इस घटना के बाद पार्क प्रबंधन अन्य बाघों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है. बाघिन की मौत संक्रमण (बीमारी) से हुई या फिर कोई और कारण है, इसका पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं बिसरा और अवयव के जांच के लिए सैम्पल सागर, जबलपुर और उत्तर प्रदेश की लैब में भेजे जा रहे हैं. साथ ही मृत बाघिन का कोरोना टेस्ट कराने के लिए उसका स्वाब सैंपल लिया गया है.
जंगल में ही दाह संस्कार किया गया