यवतमाल (महाराष्ट्र): पंडारकवाड़ा वन मुकुटबन रेंज के मंगुरला इलाके में आरक्षित वन सेल नंबर- 30 में नाला गुफा के पास एक मृत बाघिन मिली है. इस चार साल के बाघिन के गले में चोट का निशान है जिसे देखने पर लगता है कि उसका लगा धारदार चाकू से काट दिया गया है. मृत बाघ को जंगल के एक गुफा में मिला जिसके प्रवेश मार्ग पर आग लगा दी गई थी.
खबर पाकर घटनास्थल पर प्रभागीय वनाधिकारी (वन्यजीव) सुभाष पुराणिक, वन रेंज अधिकारी वीजी वेयर (मुकुटबन), नागपुर के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) प्रकाश महाजन प्रधान और दिल्ली से राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के वन्यजीव रेंजर डॉ. रमजान विरानी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं.
पढ़ेंःभारत की मदद को 24 घंटे काम कर रहा अमेरिका: बाइडेन प्रशासन