नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) पर नकेल कसने को कहा है.
नॉर्थ ब्लॉक में 1:30 घंटे चली लंबी बैठक के बाद, गृह मंत्रालय ने राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) से आतंकी मामलों की जांच में तेजी लाने की बात कही है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. भल्ला के अलावा, बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, एनआईए/सीआरपीएफ के डीजी, बीएसएफ के डीजी, इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख और अन्य ने मौजूद रहे.
बैठक में आतंकवादियों द्वारा स्थानीय युवाओं की भर्ती रणनीति की जांच के विकल्पों पर भी चर्चा हुई. साथ ही ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की चुनौती से निपटने के लिए व्यापक रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा हुई.