नई दिल्ली:देशभर में 73वें गणतंत्र दिवस(73rd Republic Day) कr धूम मची है. इसको देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. वहीं, आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए राजधानी दिल्ली में जगह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पेट्रोलिंग कर रही है. दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की सुरक्षा के लिए 27 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए भी तैयारी की गई है.
इस मौके पर सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के जवानों को भी तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रमुख चौराहों पर चेहरे की पहचान करने वाले सॉफ्टवेयर से लैस सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा ड्रोन को नष्ट करने वाले उपकरण भी लगाए गए हैं.
दिल्ली से सटे टीकरी, सिंघु और गाजीपुर जैसे बड़े बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अतिरिक्त चौकियां बनाई गई हैं. पिछले साल विरोध करते किसानों के लाल किले में घुसने से हालात बिगड़ गए थे. दिल्ली पुलिस ने इससे सबक लेकर इस साल बॉर्डर सील कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी कमर्शल गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री बैन कर दी गई है. सिर्फ पासधारी वाहनों को ही एंट्री दी जा रही है.