हरिद्वार: 23 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हरिद्वार पहुंचेंगे. इसके बाद 24 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मोहन भागवत,राजनाथ सिंह से लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री शामिल होंगे. जिसे देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को लेकर बैठक की. साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी किया.
बता दें उत्तराखंड की देवभूमि हरिद्वार में चार दिवसीय वीवीआईपी कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें उपराष्ट्रपति, मोहन भागवत,राजनाथ सिंह से लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री शामिल होंगे. इसे लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया महर्षि दयानंद सरस्वती की 220 जयंती गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 3 दिन का कन्वोकेशन और उत्सव चलेगा. जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ शामिल होंगे. उसके बाद लगातार 2 दिन और अलग-अलग राज्यों से केंद्रीय मंत्री राज्यपाल, उपराज्यपाल, मंत्री सब लोग पधारेंगे. आज पहले मेला कंट्रोल रूम में बैठक कर उसकी समीक्षा की गई, उसके बाद गुरुकुल कांगड़ी में जहां फंक्शन होना है उसका निरीक्षण किया गया.
पढे़ं-उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन के 'रैट माइनर्स' को CM धामी ने किया सम्मानित, डिक्स ने कही ये बड़ी बात
इसी तरह हरिद्वार स्थित कनखल हरिहर आश्रम में भी 24,25,26 तारीख को जूना अखाड़े में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का बड़ा आयोजन हो रहा है. जिसमें देश के कई वीवीआईपी आएंगे. जिसमें हाई कैटेगरी की सिक्योरिटी लगाई गई है. इस कार्यक्रम में संघ परमुख मोहन भागवत भी आ रहे हैं. इसलिए यहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं. उन्होंने बताया दोनों बड़े फंक्शन जनपद हरिद्वार पुलिस और आईजी गढ़वाल की देखरेख में कराए जाएंगे.