दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : पार्क में मस्ती करते दिखे जंगल के राजा, वीडियो वायरल - tiger funny video

तेज गर्मी हो तो अपने आप ही स्वीमिंग पूल या फिर झरने-झरोखों की याद आ ही जाती है. फिर वो इंसान हो या जानवर. ऐसा ही एक नजारा सामने आया मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) का. इन दिनों बाघ पार्क में जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे है.

Mandla
Mandla

By

Published : Jun 16, 2021, 11:41 PM IST

मंडाला :तेज गर्मी हो तो अपने आप ही स्वीमिंग पूल या फिर झरने-झरोखों की याद आ ही जाती है. फिर वो इंसान हो या जानवर. ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) में सामने आया है.

इन दिनों बाघ पार्क में जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे है. खासकर टी-11 बाघ (T11 Tiger) के तो क्या ही कहने. टी 11 बाघ को दूसरों बाघों के साथ अटखेलियां करते हुए देखा जा सकता है. हाल ही में सूरज की तेज किरणों से राहत पाने के लिए टी 11 टैंक में नहाता नजर आया.

बाघ पार्क में जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे है

यह भी पढ़ें-बंगाल में 'खेला' के बाद भाजपा ने फिर कसी कमर, चुनावी राज्यों में बड़े नेताओं को कमान

जहां पानी में समय बीताकर गर्मी में ठंडक का मजा लेते देखा गया. कान्हा प्रबंधन के द्वारा पार्क में जानवरों के पानी पीने या फिर गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए नहाने के इंतजाम कुछ इस तरह के टैंक बना कर किये गए हैं. जिसमे बाघ ने कब्जा कर ठंडे पानी का मजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details