रामनगर (उत्तराखंड):गुरुवार सुबह रामनगर में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में कैंपस के पास ही सोलर फेंसिंग के पास नेपाली श्रमिक झाड़ी काट रहा था. इसी दौरान बाघ ने अचानक उस पर हमला बोल दिया था. बाघ के हमले में नेपाली श्रमिक की मौत हो गई थी. इस घटना से कॉर्बेट पार्क परिसर में हड़कंप मच गया था.
नेपाली श्रमिक को मारने वाला बाघ ट्रेंकुलाइज:उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस हमलावर बाघ को कुछ घंटों के बाद ही ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. बाघ को देर रात ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजने की कार्रवाई की गयी है. इस घटना के बाद कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में स्थित चौड वाले इलाके में कुछ घंटों तक पर्यटकों के भ्रमण पर रोक लगा दी गई थी. बाघ के हमले में मारा गया 58 वर्षीय राम बहादुर कॉर्बेट पार्क में करीब 35 वर्षों से संविदा पर मजदूरी का काम करता था. राम बहादुर नेपाली का मूल निवासी था.
सफाई करते समय नेपाली श्रमिक को बाघ ने मारा था:गुरुवार की सुबह वह अपने चार अन्य साथियों के साथ कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में गेस्ट हाउस के समीप स्थित सोलर फेंसिंग के आसपास झाड़ी कटान का काम कर रहा था. इसी बीच अचानक बाघ ने यहां हमला बोल दिया. चारों श्रमिकों के बीच में से बाघ राम बहादुर को उठाकर ले गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों व वन कर्मियों ने शोर मचाते हुए 10 हवाई फायर किए थे. फायरिंग की आवाज सुनकर बाघ राम बहादुर को लहूलुहान हालात में छोड़कर चला गया.
वन कर्मियों की हवाई फायरिंग से भागा था बाघ:जब तक मौके पर अन्य कर्मचारी पहुंचे, तब तक राम बहादुर की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि बाघ को जंगल में भगाने के लिए कर्मचारियों द्वारा करीब 10 राउंड हवाई फायरिंग भी की गई. घटना के बाद इलाके में दहशत बनी हुई है. आपको बता दें कि 12 नवंबर को भी बाघ ने इसी क्षेत्र में एक अन्य नेपाली श्रमिक पर हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था.
बाघ की डीएनए सैंपलिंग जांच को भेजी:फिलहाल इस हमले के बाद पार्क के अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय पशु चिकित्सकों द्वारा इस बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने की कार्रवाई की गई है. बाघ को देर रात ढेला रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है. इस बाघ की उम्र 2 वर्ष है. वहीं बाघ की डीएनए सैंपलिंग के लिए CCMB Hyderabad (Centre for Cellular and Molecular Biology) भेजा गया है. जांच से पता चलेगा कि 12 नवंबर को अन्य श्रमिक को मारने वाला बाघ भी यही था या नहीं.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में बाघ के हमले से दैनिक श्रमिक की मौत, 12 नवंबर को भी एक कर्मचारी का किया था शिकार