दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : सड़क पर बेखौफ 30 मिनट तक टहलता रहा बाघ

बुधवार देर रात उत्तराखंड के रामनगर कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी-पाठकोट को जाने वाली सड़क पर बाघ देखा गया. इस दौरान बाघ 30 मिनट तक सड़क पर चलता रहा. रामनगर कोसी रेंज में बाघों के लिए अनुकूल वातावरण है और अक्सर यहां बाघ दिखाई देते हैं.

tiger on walk
tiger on walk

By

Published : Dec 31, 2020, 3:27 PM IST

रामनगर : पाठकोट गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर देर रात गाड़ियों की लाइट और शोरगुल के बीच सड़क पर बाघ देखा गया. बाघ को देख गाड़ियों में बैठे यात्री शोर करने लगे और बाघ के पीछे-पीछे चलने लगे. इस दौरान बाघ 30 मिनट तक सड़क पर चलता रहा.

लोगाें में बाघ देखने का रोमांच

कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते हुए पाठकोट सीतावनी जाने वाले मार्ग पर अक्सर वन्य जीव देखे जाते हैं. बुधवार देर रात रामनगर के कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी पाठकोट को जाने वाली सड़क पर देर रात बाघ देखा गया. बाघ को बीच सड़क पर देख दोनों ओर से आने-जाने वाले कुछ वाहन वहीं रुक गए. कुछ चालक धीरे-धीरे वाहन चलाते रहे. थोड़ी देर बाद सामने से एक स्कूटी सवार आ हा रहा था कि उसे दूसरी ओर से आ रहे लोगों ने आवाज देकर रुकवा लिया. लोगाें में बाघ देखने का रोमांच देखा गया.

वन विभाग की लोगों से अपील

इस दौरान गनीमत यह रही की बाघ ने किसी पर भी हमला नहीं किया. बता दें कि रामनगर के आस-पास कॉर्बेट लैंडस्केप में वन्यजीवों की आवाजाही लगी रहती है. इसको लेकर वन विभाग के अधिकारी आस-पास रहने वाले लोगों से लगातार सुरक्षित रहने की अपील करते रहते हैं.

पढ़ें:एम्स ने शुरू की वैक्सीनेशन की तैयारी, जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ सकता है टीका

वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि यह वीडियो रामनगर के कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी-पाठकोट को जाने वाली सड़क का है. वन्यजीव लगातार इन सड़कों पर दिखाई देते हैं. ललित जोशी ने कहा कि इस क्षेत्र में रात में बाघ का मूवमेंट अक्सर बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details