यमुनानगर: हरियाणा के कलेसर नेशनल पार्क में करीब 110 साल के बाद बंगाल टाइगर दिखा है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिन्हें किसी ने अफवाह बताया तो किसी ने अन्य जगह का बताकर झुठला दिया लेकिन अब हरियाणा के वन मंत्री ने इसकी पुष्टि की है.
यमुनानगर में है कलेसर नेशनल पार्क- हरियाणा के यमुनानगर जिले के उत्तरी छोर पर स्थित कलेसर पार्क में 18 और 19 अप्रैल को टाइगर देखा गया. जंगल में लगे फ्लैश एंड क्लिक कैमरे ने बाघ की तस्वीरों को कैद किया है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कैमरे की फुटेज तलाशने के बाद पता लगा कि पहले 18 अप्रैल की रात करीब 11.45 बजे और फिर 19 अप्रैल की रात 2.46 बजे बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद हुई. जिसकी जानकारी वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई थी. बताया जा रहा है कि 100 साल से अधिक वक्त के बाद इस इलाके में टाइगर देखा गया है.
वन मंत्री ने भी तस्वीरें शेयर की- बाघ की दो तस्वीरें हरियाणा के वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वन मंत्री ने लिखा की 'हरियाणा के कलेसर नेशनल पार्क में साल 1913 के बाद अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय पशु बाघ दिखना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. वन एवं वन्य जीव प्राकृतिक धरोहर हैं, हम सबको इनके संरक्षण के लिए अवश्य कार्य करना चाहिए'.