रामनगरःकॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे मोहान क्षेत्र में नेशनल हाईवे 309 पर बाघ का निवाला बने युवक नफीस का शव बरामद हो गया है. नफीस का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बाघ ने उस वक्त हमला किया, जब तीनों शराब गटक रहे थे. तभी बाघ ने नफीस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया. जबकि, उसके साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग और पार्क प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है.
बता दें कि शनिवार की शाम को नफीस निवासी मोहल्ला खताड़ी अपने पड़ोसी दोस्त मोहम्मद शमी और रामनगर के इंदिरा कॉलोनी निवासी रवि नेगी के साथ मोहान क्षेत्र घूमने गए थे. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त तीनों शराब पी रहे थे. तभी अचानक से जंगल से आए एक बाघ ने नफीस पर हमला कर दिया और उसे जंगल की ओर घसीटता हुआ ले गया. जबकि, नफीस के साथ मौजूद दोनों दोस्तों ने भागकर जान बचाई और घटना की जानकारी वन कर्मियों को दी.
सूचना मिलते ही वनकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और नफीस को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन रात होने की वजह सर्च अभियान को रोकना पड़ा. हालांकि, रात को ही नफीस का मोबाइल और पैंट जंगल में बरामद हो गया था. वहीं, रविवार की सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया तो नफीस का शव लहूलुहान हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ. मृतक के भाई मुर्सलिम ने बताया कि जब आज सुबह उसके भाई का शव बरामद हुआ तो उस दौरान आसपास बाघ के दहाड़ने की आवाज भी आई. जिसके बाद हाथियों पर गश्त कर रहे वन कर्मियों ने हवाई फायरिंग की और मौके से बाघ को खदेड़ा.