दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: जम्मू में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, NHW पर लगाया गया टिफिन बॉक्स टाइमर आईईडी जब्त - Big terrorist conspiracy foiled in Jammu

जम्मू में पुलिस ने एक व्यस्त सड़क के किनारे लगाए गए दो किलोग्राम के आईईडी का पता लगाकर बड़ी आतंकी घटना टाल दी. ये आईईडी एक टिफिन बॉक्स में लगाई गई थी. Tiffin box timer IED planted, IED planted on NHW, Improvised Explosive Device, Big terrorist conspiracy foiled in Jammu.

Tiffin box timer IED planted
टिफिन बॉक्स टाइमर आईईडी जब्त

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 10:33 PM IST

देखिए वीडियो

जम्मू :जम्मू कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया. क्षेत्र में एक टिफिन बॉक्स टाइमर-आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) पाया गया जिसके बाद उसे कब्जे में ले लिया गया और आगे की जांच जारी है.

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि जम्मू में सिधरा नरवाल राजमार्ग पर एक पुलिस चौकी के पास कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी है. इस पर डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध सामग्री की तलाशी लेने पर, यह एक टिफिन बॉक्स टाइमर-आधारित आईईडी पाया गया जिसका वजन लगभग दो किलोग्राम था. इसे कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

टिफिन बॉक्स में रखा गया आईईडी :पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें शाम करीब साढ़े पांच बजे नरवाल के पास राजमार्ग पर संदिग्ध वस्तु पड़ी होने के बारे में सूचना मिली और उन्होंने खोजी कुत्तों के साथ टीम वहां भेजीं.

अधिकारियों ने कहा कि टिफिन बॉक्स में रखा गया आईईडी सिधरा-नरवाल राजमार्ग पर एक पुलिस जांच चौकी के निकट मिला. उन्होंने कहा कि आईईडी का पता चलने के तुरंत बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को हटा दिया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस की सतर्कता के चलते जम्मू में विस्फोट का प्रयास विफल कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details