दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में बड़ी साजिश नाकाम: गुरदासपुर में टिफिन बम, विस्फोटक जब्त - गुरदासपुर पुलिस

पंजाब अमन शांति भंग करने की बड़ी साजिश को गुरदासपुर पुलिस ने नाकाम कर दिया है. यहां के एक गांव में पुलिस ने टिफिन बम और विस्फोटक जब्त किये हैं. हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

tiffin bomb (file photo)
टिफिन बम (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 3, 2021, 11:00 AM IST

गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस ने आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने सलीमपुर अफगान गांव से टिफिन बम और विस्फोक बरामद किये हैं. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

गुरदासपुर पुलिस गांव में टिफिन बम कहां से और कौन लेकर आया, इसकी जांच में जुट गई है. पुलिस गांव में लोगों से पूछताछ कर रही है.

कुछ दिनों दीनानगर पुलिस ने भी एक किलो आरडीएक्स जब्त करने के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था. युवक की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई थी.

सुखविंदर के बारे में कहा जाता है कि वह पाकिस्तानी तस्करों से जुड़ा हुआ है. ऐसी खबरें भी थीं कि सुखविंदर ने पाकिस्तान से आरडीएक्स आयात किया था.

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने दो युवकों को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान राज सिंह उर्फ सिंधु और जसमीत सिंह उर्फ जग्गा के रूप में हुई है. ये विस्फोटक दोनों युवक पाकिस्तान से यहां लाए थे, जो पंजाब की अमन शांति भंग करने की फिराक में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details