लखनऊ :राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में एक खास टिकट है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये (Cricket World Cup 2023) है. इस टिकट में ख़ास बात है. इसमें पांच मैच के टिकट एक साथ हैं. इस टिकट को खरीदने की दशा में एक कॉर्पोरेट बॉक्स आपको एलॉट किया जाएगा, जिसमें 16 लोग मैच देख सकेंगे. भोजन और अन्य फाइव स्टार सुविधा इसमें दर्शकों को दी (Special ticket worth Rs 16 lakh at Ekana Stadium) जाएंगी. जिससे मैच देखने का शानदार अनुभव क्रिकेट प्रेमियों को होगा. फिलहाल ऐसे सभी कॉर्पोरेट बॉक्स लगभग बुक हो चुके हैं. विभिन्न स्पॉन्सर कंपनियों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी कुछ बॉक्स एलॉट कराए हैं.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर यानी गुरुवार को पहला मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी विश्व कप 2023 के तहत खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी. इसके बाद में 16 अक्टूबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मैच होगा. 21 अक्टूबर को हॉलैंड और श्रीलंका के बीच में मुकाबला खेला जाएगा. 26 अगस्त को अफगानिस्तान और हॉलैंड के बीच में मैच होगा, जबकि 29 अक्टूबर को भारत और विश्व चैंपियन इंग्लैंड के बीच में शानदार वनडे खेला जाएगा. एक मुकाबला अगले महीने नवंबर में होगा.
आईसीसी लिंक और बुक माय शो के माध्यम से इन मैच को लेकर टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो गई है. ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को ऑफलाइन टिकट स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे हैं. आम लोगों के लिए टिकटों की कीमत 500 से लेकर ₹5000 तक तय की गई है, लेकिन कुछ खास टिकट ऐसे हैं, जिनके लिए आम क्रिकेट प्रशंसक केवल अचंभित हो सकते हैं. जिनमें कॉर्पोरेट बॉक्स का 16 लाख रुपए का टिकट बहुत खास है.