दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मची तबाही पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने जताई संवेदनाएं - तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा

तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मची तबाही पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने दुख जताया है. धर्मगुरु दलाईलामा ने विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक को पत्र लिखा है. (earthquake in Turkey and Syria) (Dalai Lama on turkey and syria earthquake) (Dalai Lama wrote a letter regarding earthquake)

earthquake in Turkey and Syria
earthquake in Turkey and Syria

By

Published : Feb 7, 2023, 7:06 PM IST

धर्मशाला: तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंपों के आने व इस त्रासदी में मारे गए लोगों के लिए तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने पत्र लिखकर अपनी संवेदना प्रकट की है. तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक को ये पत्र लिखा है. धर्मगुरु दलाई लामा ने त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा अपने पत्र में लिखते हैं की -'मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना भी करता हूं. जो लोग इस त्रासदी में घायल हुए हैं, उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं. धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि उन्हें, यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि संयुक्त राष्ट्र-समन्वित स्वास्थ्य टीमों के अलावा, गैर-सरकारी संगठन और दुनिया भर के कई देश भूकंप क्षेत्रों में बचाव और राहत प्रयासों में सहायता के लिए अपनी-अपनी ओर से सहायता भेज रहे हैं ".

इसके अलावा तुर्की और सीरिया के लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में तिब्बती धर्मगुरु ने दलाई लामा के गदेन फोडंग फाउंडेशन को बचाव और राहत प्रयासों के लिए दान करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले जब भी कभी विश्व में कोई त्रासदी आयी है या किसी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा आई है तो गदेन फोडंग फाउंडेशन की ओर से हमेशा ही जरूरतमंद लोगों की मदद की गई है. प्रभावित लोगों हर संभव मदद इस फाउंडेशन द्वारा पहुंचाई जाती है.

बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था. भूकंप के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, हजारों लोग घायल हैं. भूकंप के कारण मची तबाही झकझोर देने वाली है. हालाकिं भीषण भूकंप के बाद बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने भी आशंका जताई है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ेगा और ये संख्या काफी ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ें:CM सुक्खू का जयराम पर पलटवार, कहा- देनदारियों की परंपरा किसी ना किसी को तो खत्म करनी होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details