बीजिंग : चीन की तिब्बत एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. गनीमत ये रही कि किसी की जान नहीं गई. A319 का यात्री विमान गुरुवार को देश के दक्षिण-पश्चिम चोंगकिंग शहर में उड़ान भरते समय रनवे से नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए. तिब्बत एयरलाइंस ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में चोंगकिंग से निंगची जा रहे विमान में सवार सभी 113 यात्रियों और चालक दल के नौ सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) ने बताया कि मामूली रूप से घायल हुए 40 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तिब्बत एयरलाइंस के विमान से आग की लपटें और काला धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. लोगों को पिछले दरवाजे से स्लाइड के माध्यम से निकाला गया. वीडियो में लोगों को विमान से भागते देखा जा सकता है. आग बुझा दी गई है और रनवे बंद कर दिया गया है. विमान तिब्बत के निंगची के लिए प्रस्थान करने वाला था कि तभी आग लग गई. एयरलाइन ने कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है.