नई दिल्ली:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
विभाग ने जानकारी देते हुए कि हरियाणा के राजौंद, उत्तर प्रदेश के बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावठी, सियाना, संभल, सिकंदराबाद, चंदौसी, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, शिकारपुर, देबाई, नरौरा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
वहीं, विभाग ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कुछ हिस्सों में रविवार सुबह बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.