दुमका:बिहार केबांका जिले के सीमा के पास दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से थोड़ी दूर पर स्थित एक मैदान में चल रहे फुटबॉल मैच बड़ा प्राकृतिक हादसा हुआ है. मैच के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. इसके बावजूद खेल जारी रखा गया था. इसी बीच वज्रपात होने से दो दर्शक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:Lightning in Latehar: खेत में काम करने के दौरान वज्रपात, एक किसान की मौत, कई जख्मी
क्या है पूरा मामला:दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र मुख्य बाजार के समीप संत फ्रांसिस मिशन के बगल में स्थित मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. शनिवार को टूर्नामेंट का पहला दिन था. शाम में जब मैच चल रहा था तब तेज बारिश आ गई. लेकिन आयोजकों ने बारिश के बाद भी पर खेल को रोका नहीं रोकने का फैसला किया. इसी दौरान वज्रपात हुआ और वहां बैठे दो दर्शकों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस:हंसडीहा पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों के मौत की पुष्टि कर दी. थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल को देवघर रेफर कर दिया है. अन्य दो का इलाज सरैयाहाट सीएचसी में चल रहा है.