कवर्धा/गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के दो जिलों में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय बालक समेत कुल तीन लोगों की मौत हुई है. पहला हादसा कवर्धा जिले का है. बारिश से बचने के लिए पेलपारा गांव के ननकू साहू और परमानंद पटेल एक पेड़ के नीचे खड़े थे. बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. दूसरी घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही की है. भर्रीडांड का 15 वर्षीय बालक अपने छोटे भाई के बर्थडे के लिए मोमबत्ती लेने निकला था. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.
बरगद के पेड़ के नीचे खींच ले गई मौत:कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के पेलपारा गांव के ननकू साहू (45 साल) और परमानंद पटेल रास्ते से गुजर रहे थे. बारिश तेज होने पर रोड के किनारे ही बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसने दोनों को चपेट में ले लिया. इससे दोनों झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा करने में जुटी है. लोहारा थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि "सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति की आकाशीय बिजली से मौत हो गई है."