दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi security lapse: राहुल गांधी की चलती कार पर फेंका गया झंडा - राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक (Rahul Gandhi security lapse) का मामला सामने आया है. चलती कार में एक युवक ने राहुल गांधी की कार पर झंडा फेंक दिया, जो उनके मुंह पर लगा.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Feb 7, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 3:12 PM IST

चंडीगढ़ :राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक (Rahul Gandhi security lapse) का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चलती कार पर झंडा फेंका गया है, जो उनके मुंह पर लगा. हालांकि उसके बाद राहुल गांधी ने शीशा बंद कर लिया. पूरे मामले में कांग्रेस सरकार की फजीहत न हो, इसलिए कांग्रेसियों ने पूरे मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया. यह घटना रविवार की है, जब राहुल गांधी पंजाब में सीएम चेहरे की घोषणा के लिए लुधियाना आए थे.

जिस समय यह घटना हुई, कार पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ चला रहे थे. राहुल गांधी उनके साथ आगे बैठे थे. पीछे सीएम चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू बैठे हुए थे. अब राहुल गांधी की सुरक्षा में यह बड़ी चूक हुई है. हालांकि जिसने झंडा फेंका वह कांग्रेस का ही वर्कर था या कोई ओर इस बात बारे कोई खुलासा नहीं हो सका. परन्तु सुरक्षा में इसको बड़ी चूक माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- owaisi car firing : संसद में बोले गृह मंत्री- पहले से तय नहीं था कार्यक्रम, z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करें

राहुल गांधी को अति संवेदनशील सुरक्षा प्राप्त है जिसके कारण जब उनका काफिला चलता है तो न सिर्फ ट्रैफिक को रोक लिया जाता बल्कि किसी गाड़ी को नजदीक भी नहीं आने दिया जाता. परन्तु इसके बावजूद कार बिल्कुल राहुल गांधी की गाड़ी की नजदीक आ जाती है और यहां तक कि वह झंडा गाड़ी फेंका जाता है. इसे लेकर अब नई चर्चा छिड़ गई है

Last Updated : Feb 7, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details