चंडीगढ़ :राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक (Rahul Gandhi security lapse) का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चलती कार पर झंडा फेंका गया है, जो उनके मुंह पर लगा. हालांकि उसके बाद राहुल गांधी ने शीशा बंद कर लिया. पूरे मामले में कांग्रेस सरकार की फजीहत न हो, इसलिए कांग्रेसियों ने पूरे मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया. यह घटना रविवार की है, जब राहुल गांधी पंजाब में सीएम चेहरे की घोषणा के लिए लुधियाना आए थे.
जिस समय यह घटना हुई, कार पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ चला रहे थे. राहुल गांधी उनके साथ आगे बैठे थे. पीछे सीएम चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू बैठे हुए थे. अब राहुल गांधी की सुरक्षा में यह बड़ी चूक हुई है. हालांकि जिसने झंडा फेंका वह कांग्रेस का ही वर्कर था या कोई ओर इस बात बारे कोई खुलासा नहीं हो सका. परन्तु सुरक्षा में इसको बड़ी चूक माना जा रहा है.