दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala College Students Drowned : त्रिशूर के नदी में नहाने गए कॉलेज के चार छात्रों की डूबने से मौत

केरल के त्रिशूर जिले में स्थित पूथुर कैनूरचिरा तालाब में नहाने गए चार युवकों की डूबने (Kerala College Students Drowned) से मौत हो गई. चारों युवक त्रिशूर एल्थुरुथ सेंट अलॉयसियस कॉलेज और त्रिशूर सेंट थॉमस कॉलेज के स्नातक के छात्र थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 7:43 PM IST

त्रिशूर :केरल में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है. त्रिशूर जिले में सोमवार को चार युवकों की तालाब में डूबकर मौत (Kerala College Students Drowned) हो गई. बताया जाता है कि ये चार युवक कॉलेज छात्र थे. ये हादसा तब हुआ, जब दोपहर में चारों युवक तालाब में नहाने के लिए गए थे. युवकों की पहचान अर्जुन अलॉयसियस, अबी जॉन, निवेद कृष्णा और ज़ियाद हुसैन के रूप में हुई. पुलिस और अग्निशमन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लाशों को बाहर निकालने में जुटे हैं.

जानकारी के मुताबिक, चारों युवक त्रिशूर एल्थुरुथ सेंट अलॉयसियस कॉलेज और त्रिशूर सेंट थॉमस कॉलेज के स्नातक के छात्र (Thrissur College students accident) थे. आज दोपहर 2.30 बजे कॉलेज के बाद चारों दोस्त तालाब में नहाने के लिए गए थे. स्थानीय पूथुर कैनूरचिरा तालाब में अर्जुन अलॉयसियस, अबी जॉन, निवेद कृष्णा और ज़ियाद हुसैन नहाने के लिए बारी-बारी से नदी में गए. वहीं, खेल-खेल में चारों युवक गहरे तालाब में चले गए और फिर बाहर निकल नहीं पाए.

स्थानीय लोगों को किसी तरह युवकों के डूबने की खबर मिली, तो उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को खबर दी. साथ ही उन्होंने युवकों को तालाब में तलाशना (kerala youths drowning case) शुरू कर दिया. लेकिन उन्हें बाहर निकालने में नाकाम रहे. पुलिस और दमकल कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और लाशों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक युवकों का कोई पता नहीं चल पाया था. इधर, चारों युवकों की नदी में डूबने की खबर फैलते ही उनके परिवारों में मातम पसर गया है.

पढ़ें :नदी में नहाने के दौरान 6 बच्चियां डूबी, एक की मौत, एक लापता

Last Updated : Oct 16, 2023, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details