दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: बांका में ट्रेन से कटकर तीन की मौत, डाकबम जा रहे बड़े भाई को छोड़ने आए थे.. लौटते वक्त ट्रैक पर सो गए - Three youths died In Banka

बांका जिले के बांका-जसीडीह रेलखंड पर ट्रेन से कटकर तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों बड़े भाई जो डाकबम के लिए जा रहे थे उन्हें छोड़ने आए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Banka Etv Bharat
Banka Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 4:24 PM IST

बांका: बिहार के बांका में दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रेन से कटकर तीन दोस्तों की मौत हो गई. घटना जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बांका-जसीडीह रेल लाइन के पपरेवा जंगल की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- बेतिया: सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत

बांका में ट्रेन से कटकर तीन की मौत: बताया जा रहा है कि तीनों मृतक दोस्त कटोरिया थाना क्षेत्र के लीलास्थान, उदयपुरा और पपरेवा इलाके के रहने वाले थे. मृतकों की शिनाख्त 18 वर्षीय माणिकलाल मुर्मू,17 वर्षीय अरविंद मुर्मू और 16 वर्षीय सीताराम मुर्मू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, देवघर-अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों दोस्तों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

डाक बम की सेवा करने गए थे तीनों :स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन का महीना है और आज दूसरा सोमवार है. ऐसे में रविवार रात को तीन दोस्त अपने बड़े भाई जो डाकबम से जा रहे थे उनकी सेवा करने गए थे. रातभर सेवा करने के बाद देवासी मोड़ के समीप से अपने घर लौट रहे थे.

ट्रैक पर सोने से गयी जान! : जानकारी के अनुसार, हादसे से कुछ देर पहले माणिक की अपनी मां से फोन पर बात भी हुई थी. उसने कहा था कि वह घर आ रहे है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि थके होने के कारण सभी दोस्त ट्रैक पर ही सो गए. उनको अंदाजा था कि देवघर-अगरतला एक्सप्रेस सुबह 10 बजे के करीब आएगी, पर वह सुबह 6 बजे के आसपास ही पहुंची और इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हो गया.

"तीनों लोग उधर से पार कर आ रहा था. कहा था घर जाएंगे. थोड़ी देर पहले पता चला कि ट्रेन से कटकर मौत हो गई है."- उदय कुमार, मृतक के ग्रामीण

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कटोरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. तीनों युवाओं के पॉकेट से मोबाइल, केसरिया गमछा और लाठी बरामद हुई है. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

''तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. शव को भागलपुर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है. जीआरपी ने तीनों के परिजनों को सूचना दे दिया है.''- महेश्वर राय, थानाध्यक्ष, कटोरिया

Last Updated : Jul 17, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details