भोपाल।भोपाल साइबर क्राइम के पास सेक्सटॉर्शन की शिकायत जय प्रकाश ने दर्ज कराई थी. जय प्रकाश से मोबाइल पर वीडियो कॉल किया गया. इसके बाद अश्लील वीडियो रिकार्ड कर धमकाकर पैसे मांगे गए. उसने इन जासलाजों को विभिन्न किस्तों में कुल 6 लाख 80 हजार दिए, जो फर्जी खातों मे डलवाए गए. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर व बैंक खाता के उपयोगकर्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कर तफ्तीश आगे बढ़ाई.
भोपाल पुलिस की एडवायजरी जारी लड़की के नाम से फर्जी आईडी :भोपाल पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर ने बताया कि ये ठग सबसे पहले सोशल मीडिया किसी लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करते हैं. फिर चैटिंग कर लोगों से मीठी-मीठी बात कर जाल मे फंसाकर वीडियो कॉल करते हैं. वीडियो कॉल के समय कैमरे के सामने अश्लील वीडियो चलाकर सामने वाले को न्यूड होने के लिए मजबूर करते हैं. फिर मोबाइल में स्क्रीन रिकार्डर चलाकर वीडियो का वीडियो रिकार्ड कर लेते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसो की मांग करते हैं.
राजस्थान व हरियाणा में मारे छापे :इन आरोपियों ने कई राज्यों के फर्जी सिम कार्ड एवं खातों का उपयोग किया है. गिरोह के अन्य साथी एटीएम से पैसा निकालकर आपस में बांट लिया करते हैं. सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायम करके तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से टीम राजस्थान और हरियाणा रवाना हुई. आरोपियों के मोबाइल नंबर की लोकेशन एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर उन्हें चिह्नित किया गया. भोपाल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. तीन आरोपियों से 1 टैब, 3 मोबाइल फोन, 06 सिमकार्ड, 3 बैंक एटीएम कार्ड, एक बैंक पासबुक एवं एक बैंक चैकबुक को जब्त किया गया. मोहम्मद आदिल, अजहरुद्दीन, आमिर खान को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी आवाज बदलने के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते थे.
सोशल मीडिया पर ऐसे फंसाते हैं :
- सुंदर लड़कियों की फोटो का इस्तेमाल करते हुए फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि प्रोफाइल बनाकर विभिन्न लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है. जब किसी व्यक्ति द्वारा रिक्वेस्ट एसेप्ट कर ली जाती है तो उस व्यक्ति से मैसेंजर पर चैट के दौरान उसका भरोसा जीतकर व्यक्तिगत पारिवारिक, आर्थिक संबंधी जानकारी प्राप्त कर ली जाती है.
- व्यक्ति को दोस्ती के झांसे में लेकर उसका व्हाटसएप मोबाइल नंबर प्राप्त कर कामुक अश्लील चैटिंग की जाती है तथा इसी दौरान व्हाटसएप पर वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो दिखाकर सामने वाले व्यक्ति को उकसाकर उसका न्यूड वीडियो रिकार्ड कर लिया जाता है.
- रिकार्ड किया गया न्यूड वीडियो कॉल, अश्लील चौटिंग के स्क्रीनशॉट को संबंधित व्यक्ति को भेजा जाता है तथा पैसे की डिमांड कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है.
- इस प्रकार की धमकी देकर संबंधित व्यक्ति से लाखों रुपये धोखाधड़ी से ऐंठ लिये जाते है.
ये है भोपाल पुलिस की एडवायजरी :
- इस प्रकार की घटना होने पर घबराएं नहीं, पुलिस से तत्काल संपर्क करें. सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल लॉक करके रखें तथा प्रोफाइल प्राइवेसी व सेटिंग को स्ट्रांग रखें.
- संदिग्ध व्यक्ति की फेसबुक, इंस्टाग्राम प्रोफाइल का यूआरएल सेव करके रखें. धोखाधड़ी करने वाले लोगों द्वारा भेजे गये वीडियो, चैटिंग, स्कीनशॉट को बतौर साक्ष्य संकलित करके रखें.
- सोशल मीडिया पर अंजान लोगों को दोस्त न बनाएं.
- सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, आर्थिक, दोस्ती- यारी से संबंधित जानकारी साझा न करें.
- किसी भी अंजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव न करें. किसी भी प्रकार की धमकी से डरकर रुपये ट्रान्सफर न करें. (Three youths arrested in sextortion) (Bhopal Police advisory issued) (How to trap and avoid social media)